फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
जिले में एक जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है। प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी डॉ आर सी माथुर(डीएमओ), उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक कटारिया, जिला समुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंह ने ब्लॉक नवाबगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम कनासी का बृहस्पतिवार को भ्रमण कर दस्तक अभियान की हकीकत को जाना और लोगों को आगामी 10 अगस्त से शुरू हो रहे फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सर्वजन दवा सेवन अभियान के बारे में जानकारी दी l साथ ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कनासी का निरीक्षण भी किया l इस दौरान उन्होंने लोगों से संचारी रोगों के बारे में जानकारी ली साथ ही जाना कि आशा कार्यकर्ता घरों में जाकर संचारी रोगों के बारे में जानकारी देने के साथ इनसे बचाव की जानकारी दे रहीं हैं कि नहीं l
डीएमओ ने लोगों से अपील की है कि घर के आसपास गंदगी एवं जलभराव न होने दें, शौचालय का प्रयोग करें और शुद्ध पानी पिएं। इससे संचारी रोगों से बचाव होगा। उन्होंने कहा कि मच्छरों से फैलने वाले रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया व जापानी बुखार से बचाव के लिए नियमित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फागिंग, नालियों में एंटी लार्वा के छिड़काव का कार्य किया जा रहा है l उन्होंने कहा कि इन रोगों से बचने के लिए जलभराव वाले स्थान को मिट्टी से भर दें.
डीएमओ ने कहा कि आगामी 10 अगस्त से शुरू हो रहे फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत घर- घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता फाइलेरिया रोधी दवा खिलाएंगी l यह दवा आपको फाइलेरिया जैसी घातक बीमारी से सुरक्षित रखेगी l फाइलेरिया का कहीं कोई इलाज नहीं है l इसलिए इस दवा का सेवन सभी लोग जरूर करें l
सहायक जिला मलेरिया अधिकारी नरजीत कटियार ने बताया कि इस वर्ष 2023 में एक जनवरी से 20 जुलाई तक 41472 लोगों की रक्त पट्टिका बनाई गई ,जिसमें से 11 लोग मलेरिया से ग्रसित निकले l वर्ष 2022 में 63536 लोगों की रक्त पट्टिका बनाई गई थीं, जिसमें 94 मरीज मलेरिया से ग्रसित निकले थे। वहीं वर्ष 2021 में 28115 लोगों की रक्त पट्टिका बनाई गई थीं जिसमें 155 मरीज मलेरिया से ग्रसित निकले थे। वर्ष 2020 में 54 मरीज चिन्हित किए गए थे।
डॉ दीपक कटारिया ने बताया कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गांवों में घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों और फाइलेरिया अभियान के प्रति जागरूक कर रहीं है | साथ ही गांवों में घरों के आसपास जलभराव न होने देने, पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनने और अपने घरों के आस-पास साफ-सफाई रखने के संदेश दे रहीं हैं |
उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण माह व दस्तक अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ नागरिक और ग्रामीणों की भी भागीदारी जरूरी है | मच्छरों के काटने से डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारी फैलती हैं | ऐसे में जरूरी है कि उन्हें पनपने ही न दिया जाए |
इस दौरान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कनासी की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अर्चना कुमारी, आशा राधादेवी सहित गांव के लोग मौजूद रहे .