कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
ट्रेन से उतरते समय कासगंज के कैंसर पीड़ित बीमार बुजुर्ग की मौत हो गई। मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। बुजुर्ग दवा लेने पत्नी के साथ नर्सिंग होम आ रहा था। रेलवे पुलिस ने सीएससी में कराया भर्ती चिकित्सक ने किया मृत घोषित।
शुक्रवार को जनपद कासगंज के मोहल्ला नवाब गली जाटवान निवासी मंझले मिया (60) पुत्र सद्दीक अपनी पत्नी कैसर जहां के साथ कासगंज से कायमगंज दवा लेने ट्रेन संख्या 15040 से आ रहे थे। जब ट्रेन कायमगंज स्टेशन पर पहुंची। तभी पत्नी पहले उतर गई और फिर मंझले उतरने लगे। इसी बीच ट्रेन चल दी। तभी असंतुलित होकर मंझले का पैर पायदान से नीचे पटरी की ़तरफ चला गया और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देख रेलवे पुलिस दौड़ी। जहां आरपीएफ के सिपाही देवेन्द्र व जीआरपी के सिपाही रवीश कुमार घायल मंझले को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर अनुराग कुशवाह ने मृत घोषित कर दिया। मौत पर उसकी पत्नी कैसर बिलख पड़ी।
परिवारीजनों को सूचना दी गई। वह लोग मौके पर पहुंचे। जहां शव देख दहाड़े मार मार कर रोने लगे। कैसर जहां ने बताया कि वह कैंसर से पीड़ित थे। वह दवा लेने के लिए कायमगंज के एक नर्सिंग होम आ रही थी। किसी नेे जल्दी उतरने के चक्कर में पति को धक्का दे दिया । जिसमें वह नीचे जा गिरे और हादसा हुआ। मृतक के दो बेटे आरिफ व गुलजार है। वह बाहर रहते है। जबकि उनकी दो पुत्रिया है। एक बेटी की शादी हो चुकी है। एक बेटी बीमार रहती है। जीआरपी ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट