फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज
नवीन गर्भनिरोधक साधनों में महिलाओं की पहली पसंद बना त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा जहां बच्चों के जन्म में अंतर रखने में बेहद कारगर व सुरक्षित है वहीं गर्भाशय, अंडाशय व स्तन के कैंसर से भी रक्षा करता है।
त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा लगवाने वाली रेशमा को अंतरा इतना भाया कि दूसरी बेटी के जन्म के 10 माह बाद फिर से 25 जुलाई 2023 को पहला इंजेक्शन डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में लगवा लिया है .
नगला गिहार की रहने वाली 25 वर्षीय रेशमा बताती हैं कि मेरी पहली बेटी इस समय लगभग चार वर्ष की है l जब इसका जन्म हुआ था तो मैं दूसरे बच्चे के जन्म के बीच अंतर रखना चाहती थी मैने आशा दीदी रंजीता से सुन रखा था की जल्दी जल्दी बच्चे होने में मां और बच्चे दोनों को खतरा हो सकता है l ऐसे में समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए तो मैने आशा दीदी से बात की तो उन्होनें सभी साधनों के बारे में बताया उसमें से मुझे अंतरा इंजेक्शन पसंद आया मेरी बेटी जब पांच माह की हुई तो मैंने इंजेक्शन लगवाना शुरु कर दिया मैंने लगभग 7 बार इंजेक्शन लगवाए मुझे कोई परेशानी नहीं हुई फायदा यह हुआ कि हर माह होने वाले मासिक धर्म से मुझे छुटकारा मिल गया था l इसके बाद मैने दूसरे बच्चे के बारे में सोचना शुरु किया और अंतरा लगवाना बंद किया l मेरे लगभग 10 माह पहले एक और बेटी हुई और उसके बाद मैंने फिर अंतरा लगवा लिया l मुझे अंतरा पर विश्वास है मैं सभी से कहना चाहूंगी जिसको अपने बच्चे के जन्म के बीच में अंतर रखना है उसके लिए सबसे अच्छा विकल्प अंतरा इंजेक्शन है नगला गिहार की आशा रंजीता कहती हैं कि मेरे क्षेत्र में लगभग 20 महिलाएं अंतरा लगवा रही हैं l रेशमा की तरह ही नगला गिहार की सुषमा,अजीता, नीलम, प्रियंका और अन्य महिलाओं ने भी अंतरा इंजेक्शन को अपना लिया है और लगातार तीन माह के अन्तराल पर लगवा रही हैं l
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन के साधनों में अब लोगों का झुकाव परिवार नियोजन के साधनों के प्रति बढ़ रहा है l जिला परिवार नियोजन परामर्शदाता विनोद कुमार बताते हैं कि इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में अप्रैल से 20 जून तक 2148 ,वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनवरी तक 10435 महिलाओं ने इसको अंतरा अपनाया है जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 21-22 में 4387 महिलाओं ने, वही वित्तीय वर्ष 20-21 में जनवरी तक 2285 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन को अपनाया l
वहीं 11 जुलाई से 31 जुलाई तक सेवा प्रदायगी पखवाड़ा चल रहा है जिसमें 28 जुलाई तक 1029 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन को पसंद किया है l
अंतरा है बेहद कारगर व सुरक्षित
सीएचसी कायमगंज में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मधु अग्रवाल ने बताया कि अंतरा प्रत्येक तीन महीने पर इंजेक्शन द्वारा दिया जाता है, जो महिलाएं गर्भनिरोधक गोली नहीं खा सकतीं वह इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इस इंजेक्शन से महिला को किसी प्रकार का नुकसान या दर्द का अनुभव नहीं होगा और इसकी खास बात यह है कि बच्चा होने के बाद अगर महिला दोबारा जल्दी गर्भवती नहीं होना चाहती तो प्रसव के डेढ़ महीने बाद यह इंजेक्शन लगवा सकती हैं।