पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज व सिपाही को लापरवाही बरतने के आरोप में किया निलंबित

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे  न्यूज 

बीते दिनों दबंगों की धुआंधार फायरिंग में घायल पिता के बाद बेटे की भी मौत हो जाने की लापरवाही में चौकी इंचार्ज व सिपाही को निलंबित कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बीती मध्य रात सरह चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह व सिपाही जयवेंद्र सिंह चौहान को निलंबित कर दिया है।

मालूम हो कि 23 जुलाई को कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम सरह में सुबह 8 बजे विरोधियों ने दुश्मनों को मार डालने के लिए जबरदस्त जानलेवा फायरिंग की। जबरदस्त पिटाई व गोली लगने से वृद्ध ब्रजनंदन शुक्ला व उनका युवा पुत्र चंदन घायल हो गया था। घायलों को लोहिया अस्पताल से डॉ. हरिदत्त द्विवेदी के अस्पताल ले जाया गया। डॉ द्विवेदी ने चंदन को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया. हालत गंभीर होने के कारण ब्रजनंदन को परिजन डॉ केएम दिवेदी के अस्पताल ले गए थे। वहां ब्रजनंदन की उसी दिन मौत हो गई थी। घायल चंदन को बेहतर इलाज के लिए कानपुर ले जाया गया था बीते दिन चंदन की भी मौत हो गई।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?