स्कूली बच्चों ने कावड़ यात्रा के साथ पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

कायमगंज,फर्रूखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

अखिल भारतीय गायत्री परिवार की ओर से हरीतिमा संवधर्न आंदोलन के तहत वृक्ष कावड़ यात्रा के साथ पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने पर्यावरण बचाने संबंधी नारे लगाए।


रविवार को अखिल गायत्री परिवार की ओर से नगर के शिवाला भवन गायत्री धाम से हरीतिमा संवधर्न आंदोलन के अंतर्गत वृक्ष कावड़ यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम यदुवंश कुमार, ब्लाक प्रमुख अनुराधा दुबे, चेयरमैन डा. शरद गंगवार ने किया। इस दौरान अतिथि अपने कंधे पर वृक्ष कावड़ रखकर पैदल चले। यह यात्रा गंगादरवाजा, लोहाई बाजार, श्यामागेट, बजरिया, पुलगालिब, पटवनगली, चैराहा होते हुए शिवाला भवन में संपन्न हुई। यात्रा में सीपी स्कूल, एसडी कालेज, आदर्ष इंटर कालेज पितौरा, एपी पब्लिक स्कूल, कौशलमिशन, गायत्री विद्या पीठ के स्कूली बच्चे अपने हाथों में पटिटकाएं पकड़े पर्यावरण बचाने संबंधी स्लोगन लिखकर जागरूक कर रहे है। वह नारे लगा रहे थे वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओं।

इस मौके पर गायत्री परिवार जिला समन्वयक अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्त, वृक्ष कावड़ यात्रा के जिला समन्वयक हरिओम श्रीवास्वत, सह समन्वयक रिशू गंगवार, वीरेन्द्र सिंह राठौर, गोबिंद सिंह राठौर, संजीव गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रमजानी खां, जितेन्द्र रस्तोगी, कृश्ण कुमार अग्रवाल, आशीश गुप्ता लोग मौजूद रहे।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?