कायमगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
थाना क्षेत्र मोहम्दाबाद के गांव गजियापुर निवासी महेंद्र राजपूत अपनी बाइक द्यारा ससुराल नगला दुमिया जिला शाहजहांपुर के थाना कलान में गए हुए थे साथ मे अपने साले की 2 साल की पुत्री को भी अपने साथ ला रहे थे ।आज ही यह लोग वापस आ रहे थे जैसे ही यह लोग लुधैया शराब ठेका के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार दूसरी बाइक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे दंपति गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची 108 ने सरकारी अस्पताल कायमगंज में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर विपिन ने महिला मिशिला को मृत घोषित कर दिया मौके पर पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.