बाढ़ के पानी के बहाव में बाइक फिसली,डूबने से मामा-भांजे की हुई मौत

राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना राजेपुर के अंतर्गत ग्रामसभा तुसौर निवासी कुलदीप जाटव का साला पंकज पुत्र गिरधारी निवासी अडंगापुर जनपद उन्नाव निवासी मोटरसाइकिल जिसकी पंजीयन संख्या यूपी 76 N 1225से अपने भांजे राजकुमार उम्र 11 वर्ष को मोहम्मदाबाद स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय मे कक्षा 6 का छात्र था को छोड़ने जा रहे थे समय करीब 5:00 बजे फर्रुखाबाद बदायू हाईवे स्थित चित्रकूट डिप में बाढ़ के पानी के बहाव में बाइक फिसल गई जिससे मामा भांजे दोनों गहरे पानी में चले गए मौका पर 112 डायल पुलिस के उपनिरीक्षक गणेश हेड कांस्टेबल केशव सिंह हेड कांस्टेबल अंकित सिंह बचाव कार्य के लिए तैनात थे दोनों को डूबता देख हेड कांस्टेबल अंकित सिंह ने डूबते हुए मामा भांजे को बचाने के लिए पानी में उतर गए बचाने के प्रयास में सिपाही अंकित सिंह खुद डूबने लगा जिसे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद पुलिस बल के साथ ब तहसीलदार कर्मवीर सिंह राजस्व टीम के साथ पहुंचकर मौका मुआयना कर गोताखोरों को शव बरामद हेतु पांचाल घाट से बुलवाया पंकज का शव गोताखोरों ले शाम 7:00 बजे सब बरामद लिया जिसे एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भिजवाया गया जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं छात्र राजकुमार का शव खबर लिखे जाने तक बरामद नहीं हो सका मृतक छात्र दो भाइयों में सबसे बड़ा था मृतक राजकुमार का छोटा भाई बॉर्बी मां गुड्डी देवी पिता कुलदीप बाबा प्रदीप सहित परिजनों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है घटनास्थल पर पहुंचे तहसीलदार कर्मवीर सिंह राजस्व टीम के साथ थाना अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के साथ शासन द्वारा मदद दिला जाने का पूरा भरोसा दिया.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?