–राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निजी आयुष चिकित्सकों के संवेदीकरण के लिए कार्यशाला आयोजित
( डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट)
इटावा, आरोही टुडे न्यूज, देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को आईएमए हॉल में जनपद के सभी आयुष, यूनानी, होम्योपैथिक निजी चिकित्सकों के संवेदीकरण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में चिकित्सकों को निर्देशित किया गया कि वह अपने यहां जांच व उपचार के लिए आने वाले हर क्षय रोगी का निक्षय पोर्टल पर पंजीकरण जरूर कराएं।
कार्यशाला में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. शिवचरण हैब्रम की अध्यक्षता में जिले में संभावित क्षय रोगियों की खोज तथा टीबी की रोकथाम बचाव एवं औषधि प्रतिरोधी आदि समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। डॉ शिवचरण ने कहा कि सभी आयुष, यूनानी, होम्योपैथिक चिकित्सकों को निक्षय पोर्टल पर क्षय रोगियों का ब्यौरा देना अब आवश्यक है। इसलिए सभी लोग विभाग के साथ समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि क्षय रोगियों के निक्षय पोर्टल पर पंजीकरण संबंधित कोई समस्या आए तो जिला क्षय रोग विभाग कार्यालय उनकी मदद करेगा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) सलाहकार डॉ दिव्या गुप्ता ने उपस्थित सभी चिकित्सकों को निक्षय पोर्टल पर क्षय रोगियों को पंजीकृत करने के संदर्भ में तकनीकी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों द्वारा संभावित टीबी मरीजों की सूचना एवं जांच के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर भेजने के बाद रोगी को टीबी की पुष्टि होती है तो निजी क्षेत्र के आयुष चिकित्सक को प्रति मरीज ₹500 की धनराशि सीधे उनके पंजीकृत खाते में भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय क्षय न्मूलन कार्यक्रम के तहत क्षय रोगियों को सभी इलाज की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसलिए संभावित क्षय रोगी को निजी क्षेत्र के आयुष चिकित्सक निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जांच के लिए अवश्य भेजें।
कार्यशाला का संचालन डॉ. सोहम और पीपीएम कोऑर्डिनेटर निर्मल कुमार ने किया। जिला कार्यक्रम समन्वयक कंचन तिवारी, एसटीएस योगेंद्र, अवधेश का कार्यशाला आयोजन में विशेष सहयोग रहा। कार्यशाला में नीमा फाउंडेशन के अध्यक्ष और आयुष चिकित्सक डॉ जेके तिवारी, डॉ उमेश भटेले, डॉ श्रीकांत, डॉ कमल, डॉ शिवराज व जिले के सभी आयुष यूनानी होम्योपैथिक चिकित्सक मौजूद रहे।