कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
मामला कोतवाली कायमगंज के गांव बरझाला का बताया जा रहा है। यहां के निवासी विकास यादव पुत्र राजेश कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह रोज की तरह अपनी रोटी- रोजी की खातिर अपनी गांव स्थित मोबाइल शॉप पर बैठा था। उसी समय उसी के गांव के निवासी निहाल गंगवार पुत्र चंद्रभान अपना मोबाइल रिचार्ज कराने आया। उसके बताए अनुसार मेरे द्वारा 239 रुपए का रिचार्ज कर दिया गया। रिचार्ज के बाद उसने कहा कि फोन पे कर रहा हूं। काफी देर तक जब पेमेंट नहीं हुआ तो मैंने कहा कि तुम्हारी वजह से मेरे और ग्राहक वापस हो रहे हैं। ना हो तो पेमेंट बाद में कर देना। इसी बात पर निहाल गाली गलौज करने लगा। मना करने पर उसने अभी बताता हूं , कहकर फोन करके अपने दो अन्य साथियों को बुला लिया ।उनके आने पर निहाल व उसके साथी विक्रांत उर्फ विक्कू तथा हर्षित गंगवार इन तीनों ने हमला करते हुए मेरी दुकान का काउंटर को दिया। पड़ोस के लोगों ने किसी तरह मुझे बचाया। आरोप है कि जाते समय यह तीनों लोग मोबाइल शॉप दुकानदार को जान से मारने की धमकी देते हुए आराम से चले गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 323, 504, 506 ,427 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट