कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
सीपीवीएन इंटर कॉलेज बिल्सड़ी निवासी कक्षा 11 के छात्र की शिक्षक ने बेरहमी से पिटाई कर दी ।जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। उपचार हेतु छात्र को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि कंपिल थाना क्षेत्र के गांव बिल्सड़ी निवासी अंकुर मिश्रा पुत्र जय नारायण मिश्रा नगर कायमगंज के सीपीवीएन इंटर कॉलेज हिंदी मीडियम में कक्षा 11 का छात्र है जानकारी देते हुए छात्र की मां ने बताया कि 3 अगस्त को उसका पुत्र विद्यालय गया था जिस पर शिक्षक अतुल कुमार ने बेवजह उसे बेरहमी से पीटा इसके अलावा अन्य दो अज्ञात शिक्षकों ने भी उसकी पिटाई की।
पीड़ित छात्र ने भी जानकारी देते हुए बताया कि उक्त शिक्षकों से पहले से भी मानसिक प्रताड़ित करते रहते थे फिलहाल में पुलिस ने छात्र की मां की तहरीर पर आरोपी शिक्षक व प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट