फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
जिलाधिकारी महोदय 28 जुलाई 2023 को थाना कोतवाली फर्रुखाबाद में मुकदमा न0 330 / 23 को दर्ज किया गया है जिसमे प्रार्थनीय श्रीमती हुमा खान पुत्री श्री महताब खान निवासी मोहल्ला चीनी ग्रान थाना कोतवाली फर्रुखाबाद ने अपने ससुराल वालों द्वारा दहेज व जान से मारने की कोशिश व पेट मे पल रहे भ्रूण की हत्या व भूखा प्यासा रखकर बंधक बनाना एवम दहेज की दो बार मांग पूरी करने के बाद भी तीसरी बार मांग पूरी न करने पर तीन बार तलाक़ तलाक़ तलाक़ कह कर घर से अपमानित करके निकाल देने का दर्ज कराया है
युवा नगर उद्योग व्यापार मंडल आपसे मांग करता है कि ऐसे दहेज लोभी भेडियो को सख्त से सख्त सज़ा दी जाए तथा इन जैसे लोगो के घर पर भी बुलडोजर की कार्यवाही की जाए
जिससे कभी भी किसी बेटी की ज़िंदगी न बर्बाद हो न किसी बेटी को दहेज लोभी लोग जलाकर हत्या कर सके न किसी बेटी के पेट मे पल रहे बच्चे की हत्या कर सके न किसी बेटी के पिता अपने आप मे और बेटी के ससुराल वालों से अपमानित हो सके न किसी गरीब माता पिता या बेटियां आत्म हत्या करने पर मजबूर हो न कोई बेटी अपने पति व उसके परिवार से ज़लील व अपमानित हो सके न किसी बेटी को बंधक बनाकर प्रताड़ित कर उसके माता पिता को सब कुछ बेचकर मजबूर होकर दहेज की मांग न पूरी करना पड़े न कभी किसी बेटी को दहेज लोभी भेड़िये तीन बार तलाक़ तलाक़ तलाक़ कह कर घर से धकेल कर उसकी जिंदगी बर्बाद कर सके
आपसे अनुरोध है कि इस किस्म के अपराधी चाहे वो कोई हो उनपर सख्त से सख्त कार्यवाही कर इनके घरो पर बुलडोज़र की कार्यवाही की जाए जिससे पूरे प्रदेश में एक मिसाल जाए कोई भी अपनी बहुओ पर अत्याचार करने की जुर्रत न कर सके आपके उस नारे के विश्वास के साथ कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वाश
आपसे नगर युवा व्यापार मंडल मिश्रा गुट के सभी पदाधिकारीगण व व्यापारीगण व आम जनमानस मांग करते है कि इस तरह के दहेज लोभियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए व आपके बुलडोजर से बड़े बड़े अपराधी धराशायी हो गए है या तो वो सुधर गए या आज भी जेल में है आज आपके कार्यकाल में आपकी सरकार में भय मुक्त प्रदेश की हम सभी दिल से सराहना करते है इस प्रकरण में यह भी कार्यवाही अमल में लाई जाए हम सब आपके आभारी रहेंगे.अंकुर श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल गोविंद बाथम सलमान खान अंजू सलमानी कुमार रवि शशांक सक्सेना सचिन शर्मा रितेश दीक्षित योगेन्द्र कुमार अश्वनी कुमार दुबे आदि साथ रहे.