आशा बहुओं द्वारा फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए निकाली गई जागरूकता रैली

राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

संवाददाता अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव अलीगढ़ व कड़क्का में आशा बहुओं द्वारा फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई।जिसमें लोगों फाइलेरिया की दवा खाने के लिए जागरूक किया गया।लोगों को फाइलेरिया से फैलने वाले दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराया गया।समस्त बच्चों द्वारा फाइलेरिया की दवा खाने का वादा किया गया। बड़ी ही संख्या में बच्चे भी मौजूद थे। आशा बहुओं द्वारा भीड़भाड़ वाले इलाकों व चौराहे पर लोगों को फाइलेरिया से बचाव के लिए जागरुक किया गया। फाइलेरिया की दवा खाने के लिए जागरूक किया गया। आशा बहुओं द्वारा लोगों को फाइलेरिया के लक्षणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें बच्चों द्वारा फाइलेरिया से बचाव के लिए नारे भी लगाए गए। इसमें स्कूल के अध्यापकों द्वारा भी सहयोग किया गया। आशा बहूओं द्वारा स्कूल के अध्यापकों व बच्चों को भी फाइलेरिया के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। इसमें आशा लाडली, मिली व विद्यालय के सभी अध्यापक व बच्चे मौके पर मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?