कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
अलीगंज रोड रेलवे लाइन पार तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से सांड की मौत हो गई। कई यात्री मामूली रूप से चुटहिल हो गए। यात्रियों को दूसरी बस में शिफ्ट कर गंतव्य को भेजा गया।
रविवार की रात फर्रुखाबाद से एक रोडवेज बस सवारियां भरकर दिल्ली जा रही थी। जैसे ही वह कायमगंज अलीगंज मार्ग स्थित कैसर खा अड्डे के पास पहुंची। तभी रोड पर अचानक सांड आने से जोरदार टक्कर हुई। सांड की मौके पर ही मौत हो गई। जोरदार टक्कर से बस यात्रियो में चीखपुकार मच गई। कई यात्री मामूली रूप से चुटहिल हो गए। बस क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की जानकारी पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जहां बस यात्रियों को दूसरी बस में शिफ्ठ किया गया। सांड कीे मौत की जानकारी पर हिजाम नेता मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर विरेाध दर्ज किया। पुलिस ने समझाया उसके बाद सांड को रोड से हटवाया गया। इसके बाद यातायात बहाल हुआ।