शमसाबाद , फर्रूखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
सीएचसी में वृहद मानसिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन हुआ । जिसमें डाक्टर ने कहा नशीले पदार्थ के सेवन से गंभीर मानसिक बीमारिया पनपती है।
आयोजन अधीक्षक डा. सरवर इकबाल की ओर से किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक कंचनवाला,डा0 दीप्ति यादव ने मरीजो को नशे से दूर रहने व मानसिक बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया। सीएचसी के डा0 अनुनय ने कहा नशे की प्रवृत्ति से दूर रहे। तम्बाकू, शराब, गुटखा का सेवन न करे। नशीले पदार्थ के सेवन से गंभीर मानसिक बीमारिया पनपती है। महिला चिकित्सक स्मिृता त्रिपाठी ने मरीजों को विभिन्न प्रकार के मानसिक रोगो की जानकारी दी। स्वास्थ्य कर्मी सपना ने मरीजों के खून की जांच की। स्वास्थ कर्मी रिया, आकांक्षा यादव, अर्श, काउन्सलर द्वारा मरीजों की काउन्सलिंग की गई। इस अवसर पर चीफ फार्मासिस्ट राजीव शाक्य, विजय यादव, लैब टैक्नीशियन गौरव मिश्रा, लोकेन्द्र कुमार,राजन राव,ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक आशुतोष,साधना सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।