कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
कन्या विद्यापीठ से प्रभातफेरी निकाली गई जिसमें तिरंगा व माटी प्रेम के प्रति जागरूक किया गया l आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर-घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर विश्व मोहिनी पांडे के नेटवर्क में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें बैंड का ढोल की धुन के साथ लोगों को देश एवं माटी के सारक्षण के प्रति जागरूक किया गया है .
यह प्रभात फेरी लोहाई बाजार से श्यामा गेट, बजरिया, तहसील, पुलिया होती हुई पटवन गली, तांगा स्टैंड, शिवाजी मूर्ति निकल गईl इस अवसर पर कल्पना, मधु मौर्य, नीरज तिवारी, अंशिका गुप्ता, शीतल शाक्य, विजय कुमारी भारत माता के नारे बुलंद कर रहे हैं.
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट