बाल स्वास्थ्य पोषण माह शुरू
फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज
जिले में बुधवार को बाल स्वास्थ्य पोषण माह अभियान की शुरुआत हुई l यह अभियान 16 सितंबर तक चलेगा l इसके अंतर्गत नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी l इसी क्रम में नवदिया स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ अवनीन्द्र कुमार ने नौ माह के बच्चे हर्ष को विटामिन ए की खुराक पिलाकर विटामिन ए संपूरण अभियान की शुरुआत की। अभियान के तहत नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, रतौंधी समेत अन्य बीमारियों से बचाने के लिए विटामिन ए की खुराक पिलाई जा रही है।
सीएमओ ने कहा कि बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। बच्चों को पौष्टिक आहार के साथ-साथ विटामिन ए की खुराक देना अति महत्वपूर्ण है। नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और कुपोषण में भी कमी आती है। विटामिन ए की कमी से बच्चे लगातार बीमार रहते हैं। आंखें कमजोर हो जाती हैं। वहीं इसकी कमी से संक्रमण में वृद्धि होती और त्वचा में रूखापन रहता है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ सर्वेश यादव ने कहा कि विटामिन ए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद आवश्यक है। इसकी महत्ता को देखते हुए यह अभियान छ माह के अंतराल पर चलाया जाता है ताकि कोई बच्चा विटामिन ए की कमी से बीमार न रहे। पिछला अभियान 31 दिसंबर 2022 में चलाया गया था l
उन्होंने कहा विटामिन ए बच्चों का सुरक्षा कवच है।यह आंखों की बीमारियों जैसे रतौंधी,अंधता से बचाव के साथ साथ शारीरिक विकास के लिए भी आवश्यक है। विटामिन ए बच्चों में दस्त , निमोनिया जैसी घातक बीमारियों के प्रभाव से भी रक्षा करता है।
डीआईओ ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जनपद में नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को प्रत्येक बुधवार व शनिवार को नियमित टीकाकरण के साथ विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी । यह अभियान एक माह तक चलाया जाएगा l विटामिन ए की खुराक देने के लिए हर बच्चे के लिए अलग डिस्पोजेबल चम्मच का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों में विटामिन ए की कमी को दूर करना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हैl
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत नौ माह से पांच वर्ष तक के लगभग 2.38 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जायेगी, जिसमें से नौ माह से 12 माह के 19,932 बच्चे, एक वर्ष से दो वर्ष के 52,500 बच्चे और दो वर्ष से पांच वर्ष के लगभग 1.71 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक से आच्छादित किया जायेगा |
अभियान के शुभारंभ अवसर पर एएनएम पूनम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोष भदौरिया, आशा कार्यकर्ता लता रानी यूनिसेफ से डीएमसी अनुराग दीक्षित सहित अन्य लोग मौजूद रहे .