फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज में उम्रदराज कुंवारों को शादी का झांसा देकर उनसे जेवर व नगदी लूटने वाले गिरोह की तीन महिलाओं समेत छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह में शामिल महिलाएं मैनपुरी और फर्रुखाबाद के तीन कुंवारों को जाल में फंसा चुकी हैं। आरोपियों में जेवर खरीदने में सेवानिवृत्त शिक्षक भी शामिल है।
क्षेत्र के गांव कढ़हर निवासी विनोद तिवारी ने छह जुलाई को शादी के बाद नकदी, 1.70 लाख रुपये के जेवर लेकर फरार होने पर दानमंडी निवासी अशोक दीक्षित, न्यामतपुर ठाकुरान निवासी पाल, भोले, मोनू सिंह, शमसाबाद निवासी सुषमा, लक्ष्मी व रूबी पर मुकदमा लिखाया था।
सोमवार को विनोद व धर्मेंद्र के बीच मोबाइल पर बातचीत होने के बाद भोजपुर चौकी प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने सेंट्रल जेल के निकट से अशोक दीक्षित को पकड़ा था। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने नेकपुर चौरासी के भोले शुक्ला, टाउन हाल निवासी सुषमा कश्यप, कासगंज के थाना सुन्नगढ़ी निवासी रूबी उर्फ पूजा सोलंकी, फतेहगढ़ के आबाद नगर कुटरा निवासी लक्ष्मी उर्फ खुशबू कटियार और जेवर खरीदने वाले जहानगंज निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सराफ शिवराम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीन और लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
मंगलवार दोपहर को थाने में मैनपुरी के थाना दन्नाहार के खजूरखेड़ा निवासी नागेंद्र सिंह ने बताया कि एक अक्तूबर 2021 को उसकी शादी खुशबू से कराई गई थी। 60 हजार रुपये लिए गए थे। इसके बाद तीन लाख के जेवर, नकदी लेकर महिला फरार हो गई थी। इसका मऊदरवाजा थाने में मुकदमा भी दर्ज है।