कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
पेट में दर्द उठने से युवती की हालत बिगड़ी झोलाछाप चिकित्सक करते रहे उपचार हालत गंभीर होने पर चिकित्सक युवती को सीएससी लेकर पहुंचे l जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दियाl क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी हरपाल सिंह की 17 वर्षीय पुत्री अंजलि के सुबह अचानक पेट में दर्द होने लगा l परिजन ने बताया कि वह उसे लेकर थाना मेरापुर के कस्बा अचरा खलवारा गए थे l जहां एक झोलाछाप चिकित्सक ने उसका उपचार किया गया थाl हालत गंभीर होने पर परिजन उसे लेकर सीएससी कायमगंज लेकर आए l जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दियाl मृतका के दो भाई आनंद व कार्तिक व तीन सिस्टर है l मौत की सूचना पर परिवार में कोरम मच गया l परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने घर ले गए .
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट