राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
आकाशीय बिजली गिरी।आसमान से गिरी आकाशीय बिजली ने एक महिला की जान ले ली। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।जनपद फर्रुखाबाद के विकासखंड राजेपुर के ग्राम बदनपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गयी। बदनपुर निवासी नन्ही देवी पत्नी नवीन उम्र 29 वर्ष 3:30 बजे वह घर की छत पर कपड़े लेने गई हुई थी। उस समय हल्की बूंदाबांदी हो रही थी। उसी समय अचानक आकाशीय बिजली गिरने से नन्ही देवी उम्र लगभग 29 वर्ष की मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।इसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई।परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जिसकी सूचना उपजिलाधिकारी अमृतपुर रविंद्र सिंह व तहसीलदार अमृतपुर कर्मवीर सिंह कों मिली। सूचना मिलते ही अमृतपुर उपजिलाधिकारी , तहसीलदार व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची।उसके पति ने बताया है कि मेरी पत्नी के नाम कोई क़ृषि भूमि नहीं है। मेरे घर में मेरे तीन बच्चे हैं।जिसमें एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। सबसे बड़ी पुत्री नंदिनी उम्र 8 वर्ष, पुत्र राज उम्र 6 वर्ष व सबसे छोटी पुत्री शबनम है।जिसकी उम्र 3 वर्ष है ।