नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में सेवा धर्म समिति के द्वारा पंच प्रण पर आधारित “युवा संवाद भारत @ 2047” कार्यक्रम का आयोजन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में सेवा धर्म समिति के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा दिए गए पंच प्रण पर आधारित “युवा संवाद भारत @ 2047” कार्यक्रम का आयोजन म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोनिका यादव जी उपस्थित रही। उन्होंने सभी को जागरुक करते हुए कहा कि भारत विकसित देश की ओर अग्रसर हो रहा है । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के अंदर देश सेवा की भावना जागृत कि जा रही है। प्रत्येक युवा अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपने समाज के लिए कार्य करें जिससे समाज का विकास हो सके ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक श्री नरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि प्रत्येक युवा के अंदर एक शक्ति निहित होती है आवश्यक है प्रत्येक युवा अपने अंदर छिपी शक्ति को पहचाने और अच्छी शिक्षा के साथ-साथ समाज के कार्यों में भी अपना योगदान प्रस्तुत करें। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा दिए गए पंच प्रण की शपथ लेते हुए हमें कार्य करना चाहिए। पंच प्रण के सभी पांच विषयों पर आधारित तथ्यों पर जीवन शैली अपनानी चाहिए । साथसाथ ही अपने पर्यावरण को भी बचाने के लिए प्रयास करना चाहिए।

कार्यक्रम में पंच प्रण के पांच विषयों पर मुख्य वक्ताओं ने अपना संबोधन दिया जिसमें विकसित भारत का लक्ष्य विषय पर श्री सुदेश दुबे,गुलामी के हर अंश से मुक्ति विषय पर प्रशिक्षक श्री विश्वनाथ,अपनी विरासत पर गर्व विषय पर संस्कार भारती के  अरविंद दीक्षित,एकता और एक जुटता विषय पर पर्यावरण विभाग से जुड़ी समाज सेविका श्रीमती श्वेता दुबे एवं नागरिकों में कर्तव्य की भावना विषय पर एम आई सी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट श्री गिरजा शंकर जी ने अपने विचार प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम में युवा वक्ता के रूप में कुमारी अवंतिका दीक्षित,कुमारी राना हिजाब एवं विशाल श्रीवास्तव ने अपने विचार रखें । उपस्थित अतिथिगणों एवं युवा वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । प्रशिक्षक रोहित दीक्षित ने मंच का संचालन किया एवं उपस्थित सभी युवाओं को युवा कर्तव्य की भावना के प्रति जागरूक किया । कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा उपस्थित सभी लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार श्री राकेश कुमार पाल, युवा साथी विकास, सृष्टि दीक्षित,निशु कटियार आदि युवा साथी उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?