कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
नगर के श्यामागेट स्थित कन्या विद्या पीठ इंटर कालेज में स्वच्छ पखवारा कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूकता करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया।, जिसमें स्वर्णिमा तिवारी ने कहा, जैसे हम लोग अपने शरीर का ध्यान रखते है। वैसे ही हमे घर के अलावा आसपास स्थानों का ही ध्यान रखना चाहिए। सफाई बेहद जरूरी है।
इस मौके पर नीरज तिवारी, विजय कुमार, मोहिनी राज, अनुशिका गुप्ता ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया और शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम आयोजन में कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का मूल उद्देश्य होना चाहिए। क्योंकि गंदगी चाहे शरीर की हो या फिर आसपास के वातावरण की, हर तरह की अस्वच्छता से रोग पनपते हैं। इसलिए हम सबको अपने घर व्यापारिक प्रतिष्ठान पड़ोस की गली नाली आदि की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।