मोहम्मदाबाद,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
जूता ठीक करानें के बाद पैसे मांगनें पर मोची के साथ दम्पत्ति नें मारपीट कर दी| जिसके बाद पुलिस नें उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अम्बेडकर नगर तकीपुर निवासी सोनी पत्नी धर्मेन्द्र जाटव नें मुकदमा दर्ज कराया| जिसमें कहा कि उसका पति धर्मेन्द्र कस्बा चौराहे पर मोची की दुकान है| बीते 30 अगस्त को रामनिवास पुत्र मोतीलाल व उनकी पत्नी निवासी इंद्रानगर आये और उसके पति के साथ जाति सूचक गाली-गलौज और मारपीट कर दी| गालीदेनें से मना किया तो लात-घूसों व लाठी-डंडो से पिटाई कर दी| जिससे धर्मेन्द्र घायल हो गये | सोनी नें बताया कि आरोपियों नें जूता ठीक कराया लेकिन जब पैसे मांगे तो मारपीट कर दी | विवेचना सीओ अरुण कुमार को दी गयी है|