कायमगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
सिकंदरपुर खास में पुजारी ने सैलून दुकानदार, चाट विक्रेता व तीन अज्ञात पर शराब पीकर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित पुजारी की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी है।
जनपद वाराणसी निवासी किशनपाल व उनकी पत्नी ज्ञानती देवी सिकंदरपुर खास स्थित हनुमान मंदिर में पुजारी है। पुजारी का आरोप है वहां पास में ही एक चाट विक्रेता व सैलून की दुकान है। वहां कुछ लोग अक्सर आकर शराब पीकर गाली गलौज करते है। पुजारी का आरोप है रविवार को चाट विक्रेता, सैलून दुकानदार व तीन अज्ञात लोग शराब पीकर मंदिर पर चढ़ने लगे।, जिसका पुजारी ने विरोध किया तो आरोपितों ने मारपीट कर घायल कर दिया और जानमाल की धमकी देकर चले गए। पुजारी की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।