अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
संवाददाता अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र अमृतपुर में फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक के आगे का टायर व रिम के परचख्खे उड़ गए। जिससे बाइक सवार युवक व ग्राम नगला हूसा का लेखपाल घायल हो गया। जिसको मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस के द्वारा सीएससी राजेपुर भिजवाया।जानकारी के अनुसार अर्पित पुत्र सतीश निवासी ग्राम कुबेरपुर कुडरा जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष विद्युत उपकेंद्र अमृतपुर तहसील से कचौड़ी लेने के लिए अमृतपुर की ओर जा रहा था। दूसरी ओर से ग्राम नगला हूसा में तैनात लेखपाल अरुण यादव तहसील की ओर जा रहा था। अचानक दोनों की मोटरसाइकिल आमने-सामने आ गई और जोरदार टक्कर हो गई। बाइक सवार युवक और लेखपाल सड़क पर ही गिर गए और चोटिल हो गए।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल लेखपाल को पास के ही बाबूजी फैमिली ढाबा पर लिटाया। चूंकि दुर्घटना तहसील अमृतपुर मुख्यालय से लगभग 300 मीटर की दूरी पर ही हुई थी तहसील मुख्यालय से तहसीलदार,अधिवक्तागण,
लेखपाल, राजस्वनिरीक्ष मौके पर पहुंचे। एसडीएम रविंद्र सिंह को जानकारी होने पर वह लेखपाल का हाल जानने के लिए पैदल ही दौड़ पड़े। जिसके बाद घायलों को सीएससी राजेपुर भिजवाया गया।