शमशाबाद,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
शमशाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को पिकअप और टैंपो में आमने सामने टक्कर हो गई। टैंपो में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टैंपो सवार सभी लोग सभी लोग पटियाली से भोले बाबा के सत्संग से वापस लौट रहे थे। इलाकाई लोगों व पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
शमसाबाद थानाक्षेत्र के गांव असगरपुर निवासी 12 लोग पटियाली कासगज भोले बाबा नामक गुरु का सत्संग सुनने मंगलवार सुबह टैंपो से गए थे। सभी लोग दर्शन करके वापस घर के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे पिकअप से टक्कर हो गई। हादसे में टैंपो सवार रानी (55) पत्नी प्रकाश, धनदेवी (70)पत्नी ग्रीश चंद्र की मौके पर मौत हो गई।
जबकि शकुंतला पत्नी जितेंन्द्र, जितेंन्द्र पुत्र राम बिट्टन देबी पत्नी कन्हैया लाल, गुड्डी देवी पत्नी श्रीपाल, गीता पत्नी अभिनेन्द्र, लक्ष्मी पत्नी हरेश्वर दयाल, काव्या पुत्री अभिनेन्द्र वीना देवी पत्नी राजेशपाल निवासी असगर पुर व पिकअप चालक राकेश निवासी गल्ला मंडी फर्रुखाबाद टैंपो चालक जितेंन्द्र निवासी असगर पुर घायल हो गए।
पिकअप चालक राकेश भैंस लाद कर कायमगंज ले जा रहा था। घटना की सूचना पाकर सीओ सोहराव आलम, थानाप्रभारी बलराज भाटी मौके पर पहुंच गए। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।