शमशाबाद, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
मौके पर पहुंची फैजबाग चौकी पुलिस ने आनंन फानंन एम्बुलेंस को बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद भिजवाए घायल मनीषा पत्नी अशोक उम्र 65 वर्ष. मेजर पुत्र लालाराम उम्र 18 वर्ष. रुचि पत्नी रामवीर. सरितापुत्री अशोक कुमार. गंभीर घायल हालत गंभीर होने के कारण लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
टेंपो ड्राइवर ने बताया कि अपने फफुआ ससुर के निधन की सूचना पर परिवार के सारे लोग सैनिक कॉलोनी फरीदाबाद से निकले. कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग ग्राम दलेलगंज के पास सामने से आ रही रोडवेज बस से टक्कर हो गई जिससे टेंपो सवार कई लोग घायल हो गए।