गंगा समग्र जिला इकाई ने संगोष्ठी का किया आयोजन,छात्र छात्राओं को किया जागरूक

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

गंगा समग्र इकाई फर्रुखाबाद ने यूनाइटेड नेशंस द्वारा घोषित विश्व नदी दिवस 24 सितंबर को मनाया जाता है इसके उपलक्ष्य में 23 सितंबर की पूर्व संध्या पर बढ़पुर स्थित जीवीए ग्रुप ऑफ कंप्यूटर इंस्टिट्यूट पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए संस्थापक विपिन अवस्थी ने कहा कि हमें भारत में बहने वाली नदियों का संरक्षण करना है एवं पवित्र नदियों को बचाना है बहन भारतीय नदियों वाले देश में रहते हैं जिनकी हम पूजा करते हैं, शिक्षिका शिखा मिश्रा ने कहा कि हमें हमारी गंगा नदी को स्वच्छ रखना है , व जिसके लिए समाज के सभी लोगों को जागरूक होना चाहिए। मोहन अवस्थी ने कहा की देव नदी गंगा हमारी मां है, सरकार भी प्रयासरत है हम स्वच्छता के प्रति संकल्पित हैं व हम यदि समय रहते नहीं चेते तो नदियां विलुप्त हो जाएंगी।


गंगा समग्र के जिला अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने कहा कि हम अपने विषय में कि हम अपने विषय की किताबों में ही नहीं बल्कि हम अपने दिमाग में हमेशा रखें और संकल्प लें,नदियां जीवन दायिनी हैं हमारी, उनकी सुरक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है,यदि नदियों और पर्यावरण को सुरक्षित नहीं किया गया और लोगों को जागरूक नहीं किया गया तो आने वाली परिस्थियां बहुत गंभीर होंगी।
गंगा समग्र पूरे विश्व में लोगों को जागरुक कर रहा है यूनाइटेड नेशंस के द्वारा घोषित 24 सितंबर को विश्व नदी दिवस मनाया जाता है इसके उपलक्ष्य में पूर्व संध्या पर लोगों को गंगा समग्र के द्वारा संकल्प दिलाया गया।


इस अवसर पर गोष्ठी में सुनील गुप्ता जिला गंगा संयोजक व छात्र छात्राओं में प्रिंसी अग्निहोत्री प्रगति अग्निहोत्री, जया सिंह,प्रांशी दीक्षित,कशिश दीक्षित आदित्य,अंकित, सोभित,अमित,रितेश आदि छात्र उपस्थित रहे

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?