फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
जिला गंगा समिति के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गांधी जयंती के अवसर पर “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन गंगाघाट पांचाल घाट पर किया गया | जिसके अंतर्गत “कचरा मुक्त घाट- कचरा मुक्त भारत” विषय पर गंगाघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद श्री मुकेश राजपूत जी,विशिष्ट अतिथि विधायक श्री सुशील शाक्य जी एवं जिलाधिकारी महोदय श्री संजय कुमार सिंह जी उपस्थित रहे । सभी अतिथिगणों ने मिलकर गंगा घाट पर स्वच्छता के लिए श्रमदान किया जिसके अंतर्गत घाट पर फैली गंदगी को साफ किया गया।
इस अवसर पर लोगों को स्वच्छता अभियान के साथ-साथ प्लास्टिक मुक्त अभियान एवं जनभागीदारी के लिए जागरूक किया गया। माननीय सांसद श्री मुकेश राजपूत जी ने कहा कि स्वच्छता हम सभी का परम कर्तव्य है । महात्मा गांधी जी ने स्वच्छता के लिए संदेश दिया था जिसको हम सभी को मिलकर साकार करना है । हमारा दायित्व है कि हम अपने भारत देश को स्वच्छ बनाएं। जितना हो सके अपने देश को,अपने वातावरण को साफ-सुथरा रखें। माननीय विधायक श्री सुशील शाक्य जी ने कहा कि स्वच्छता ही हमारा धर्म है । हम सभी को मिलकर स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए। जिलाधिकारी महोदय श्री संजय कुमार जी ने कहा कि गंगा हम सब की पवित्र नदी है हमारा कर्तव्य है कि हम गंगा घाट को सदैव स्वच्छ रखें । यहां पर गंदगी ना फैलाएं एवं अन्य सभी लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें ।प्रभागीय निदेशक वन विभाग श्री राम सुरेश यादव जी ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।
जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने बताया कि “स्वच्छता ही सेवा”कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य है जन-जन तक स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करना है। कचरा मुक्त भारत बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक साथ जोड़ा जाए एवं सबको अपने दायित्व का निर्वाहन करते हुए इस कार्य को सफल बनाने के लिए प्रयास किया जाए । कार्यक्रम में उपस्थित सफाई कर्मियों को सभी अतिथिगणों के द्वारा सम्मानित किया गया एवं सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रभागीय निदेशक वन विभाग के द्वारा सभी अतिथि गणों को पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी पुस्तक भेंट की गई । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री सुभाष चंद्र, खंड विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण रहे । कार्यक्रम में गंगादूत निशु कटियार, सुमित कुमार, विकास यादव,अंशु शाक्य विकास कुमार,भारत सिंह,देव आदि युवाओं ने सहयोग किया ।