राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
अलीगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान जागरूकता रैली निकाल करके किया गया है।जनपद फर्रुखाबाद में लगातार आयुष्मान भव के अंतर्गत स्वास्थ्य मेले लगाए जा रहे हैं तथा लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है।आयुष्मान भव: के अंतर्गत सीएचओ व एनम के द्वारा आयुष्मान सभा के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें सभी लोगों को आयुष्मान सभा में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई।स्कूल के बच्चों व अध्यापकों को भी इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।आयुष्मान कार्ड से होने वाले लाभों के बारे में भी लोगों को विस्तार से बताया गया। लोगों को बताया गया कि भारत सरकार द्वारा गरीबों के इलाज के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं।इसके बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी गई।जिसमें स्कूल के अध्यापक , सीएचओ निशा खान, एनम रीता देवी, पंचायत सहायक शैजी खान, आशा मीरा , राममूर्ति सहित कई बच्चे रैली में शामिल हुए।