फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
विवाद के चलते छात्र को दबंगों नें कप्यूटर सेंटर में घुसकर जमकर पीट दिया|जिससे भगदड़ मच गयी| मारपीट कर छात्र मौके से धमकी देते हुए फरार हो गये| मामला सीसीटीवी के कैद हो गया| पुलिस नें अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी|
शहर कोतवाली के मोहल्ला इस्माइलगंज सानी निवासी विकास गुप्ता नें बीती रात को एफआईआर दर्ज करायी | जिसमे कहा कि वह राजकीय इंटर कालेज के सामने गली में कम्प्यूटर सेंटर चलाते हैं | बीते 3 अक्टूबर को दोपहर 3:15 बजे कुछ दबंग लड़के उनके सेंटर के भीतर दाखिल हुए| उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे छात्र अमित वाथम व हर्ष वाथम निवासी सिल्वर साइन टाकिज के निकट के साथ मारपीट शुरू कर दी| उसके ऊपर कुर्सियों को पटकी| घटना के समय विकास गुप्ता व केद्रं प्रमुख साक्षी गुप्ता भोजन करनें घर गये थे | सूचना मिलने पर मौके पर पंहुचे और डायल 112 पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची| घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी| विकास गुप्ता नें सीसीटीवी का फुटेज निकाल कर पुलिस को दिया है | दारोगा रजनेश कुमार गौतम को दी गयी .