गाली गलौज का विरोध करने पर पीटा, दी तहरीर

कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

कोतवाली कोतवाली क्षेत्र के गांव ललई निवासी सुनील कुमार पुत्र कालीचरन ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह पिछले दिन अपने ट्रैक्टर पर लकड़ी लात कर लाया था , और लकड़ी अपने घर पर उतर रहा था । लकड़ी उतारते समय लकड़ी का एक सिरा पडोसी अजयवीर के इन्वर्टर तार से टकरा गया । जिससे इन्वर्टर का तार टूट गया । इसी बात पर वे लोग गाली गलौज करने लगे । मेरे मना करने पर अजयवीर व ललित वीर लाठी डंडा लेकर मुझे मारने पीटने लगे । मुझे पिटता देख मेरी मां बचाने आई , तो इन लोगों ने मेरी मां को भी नहीं बख्शा । पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 323 – 504 – 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच का आश्वासन दिया .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?