फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
जिला गंगा समिति के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत निरंतर चल रहे “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत जनता ए के पी इंटर कॉलेज में “गंगा स्वच्छता संवाद”कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल के निर्देशन में कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न बालिकाओं ने बढ़-चढ कर प्रतिभाग किया गंगा । गंगा स्वच्छता संवाद कार्यक्रम में सभी युवाओं ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये साथ ही अपने स्तर से स्वच्छता के लिए प्रत्येक व्यक्ति क्या कार्य करें उस पर प्रकाश डाला। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती इंदू सिंह जी ने कहा कि जिस तरह मनुष्य को भोजन की आवश्यकता होती है उसी तरह हम सबको स्वच्छ वातावरण की भी आवश्यकता होती है ।जब हम स्वच्छ वातावरण में निवास करेंगे तो हम सदैव स्वस्थ रहने के साथ-साथ बीमारियों से भी दूर रहेंगे ।हम सभी को मिलकर अन्य लोगों तक यह संदेश पहुंचाना है कि हम सभी को स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए ।
जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने कहा कि सरकार के द्वारा स्वच्छता के लिए बहुत ही विशेष कदम उठाए जा रहे हैं परंतु हम मनुष्यों को भी अपना कर्तव्य निभाते हुए इस कार्य में सहयोग प्रदान करना चाहिए ।यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने जिम्मेदारी समझेगा तो निश्चित ही चारों तरफ स्वच्छ का वातावरण का विकास होगा ।प्रत्येक व्यक्ति को सप्ताह में अपने घर के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी कम से कम 2 घंटे का समय निकाल कर स्वच्छता के लिए सहयोग प्रदान करना चाहिए इसके लिए हम कहीं भी स्थानीय जगह पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक कर सकते हैं। गंगा स्वच्छता के साथ-साथ उन्होंने पर्यावरण संरक्षण व गंगा संरक्षण पर भी प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि नदियों से हमारा जीवन है और वर्तमान समय में जिस तरह से नदियां सूख रही है वह आने वाले भविष्य के लिए चिंताजनक है अतः इनका संरक्षण अति आवश्यक है । अन्य अतिथिगणों एवं शिक्षकगणों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।
गंगा स्वच्छता संवाद के तहत उपस्थित बेटियों ने गीत एवं कहानी के माध्यम से भी स्वच्छता अभियान पर प्रकाश डाला। निरंतर चलने वाले इस अभियान में समय-समय पर स्वच्छता के लिए अपना योगदान देने की बात कही। कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं भविष्य में अन्य लोगों को इसके लिए जागरूक करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर भरत सिंह, देव, नितिन एवं अन्य युवा साथी उपस्थित रहे ।