बीती रात सीओ कार्यालय के निकट बेखौफ बदमाशों नें बाइक सबार महिला के कुंडल लूट लिए और हुए फरार

कायमगंज ,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

बीती रात सीओ कार्यालय के निकट बेखौफ बदमाशों नें बाइक सबार महिला के कुंडल लूट लिए और फरार हो गये| पीड़ित नें कोतवाली जाकर पुलिस को पूरा माजरे की जानकारी दी|
पड़ोसी जनपद एटा के अलीगंज बझेरा निवासी राधेश्याम की पत्नी कुसमा देवी अताईपुर से बाइक पर अपने घर जा रहा था | उसका बड़ा पुत्र धीरज बाइक चला रहा था| उस पर कुसमा उनकी पुत्री और एक पुत्र भी बैठा था| महिला का आरोप है कि उसी समय रेलवे क्रासिंग सीओ कार्यालय के निकट अपाचे सबारों नें कट मारकर सुषमा के दोनों कुंडल नोच लिये और फरार हो गये| महिला कुसमा नें बताया कि बाइक पर दो बदमाश सबार थे | उन्होंने उसके पुत्र धीरज के साथ मारपीट भी की| सीओ कायमगंज सोहराब आलम नें बताया की मामला उनके संज्ञान में नही है| मामले जानकारी में आनें पर कार्यवाही की जायेगी|

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?