राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन होगा।पीएम मोदी ने ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान का सुझाव देते हुए कहा था कि इसकी टैगलाइन ‘मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन’ है। अभियान वेबसाइट के अनुसार, “राष्ट्रव्यापी अभियान राष्ट्र और बहादुरों की उपलब्धियों काे जश्न मनाने को लेकर है।”इस वर्ष यह अभियान गांव, पंचायत, ब्लॉक, शहरी स्थानीय निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके ‘जनभागीदारी’ को बढ़ावा देने के लिए है। प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात एपिसोड 103 में कहा था, ”इसके तहत हमारे अमर शहीदों की याद में देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पदयात्रा राजेपुर ब्लॉक में मेरा माटी मेरा देश के तहत मटका लेकर दिल्ली के लिए रवाना की गयीं ।जिसके मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी राजेपुर कौशल गुप्ता, एडियो पंचायत अजीत पाठक एडियो कृषि अमित सेक्रेटरी,शिव सिंह सेक्रेटरी, अशोक सिंह,अजय यादव सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।