राजेपुर,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
विकासखंड राजेपुर में तहसीलदार कर्मवीर सिंह द्वारा बुलडोजर चलवाया गया।नाले के ऊपर अवैध अतिक्रमण करने वालों के के विरुद्ध बुलडोजर की कार्रवाई की गई।जिससे विकासखंड राजेपुर में एकदम हड़कंप मच गया। तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने बताया है कि यह अभियान साफ सफाई को लेकर चलाया जा रहा है।
तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने बताया है कि नाले की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा बुलडोजर चलाया जाएगा।जो भी लोग नाले की जमीन पर कब्जा किए हुए हैं उन सभी के ऊपर बाबा का बुलडोजर गरजेगा।उन्होंने बताया है कि ग्राम प्रधान से भी साफ सफाई के संबंध में बात की गई है ग्राम प्रधान को साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए है। योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की जा रही है। साफ सफाई न होने के कारण कई प्रकार की बीमारियां फैलती हैं उन सभी को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है।नाले की जमीन पर अतिक्रमण होने के कारण नाले में पानी नहीं निकल रहा था जिसके कारण जल भराव की स्थिति हो रही थी।जिसके कारण कई प्रकार की बीमारियां फैल रही थी।उन सभी से निजात दिलाने के लिए तहसीलदार कर्मवीर सिंह द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है।