कंपिल , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
जमीनी विवाद होने पर आधा दर्जन के खिलाफ शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया गया ।क्षेत्र के गांव बिल्हा निवासी रजनेश पांडे ने दी तहरीर में कहा कि दस दिन पूर्व खेत को लेकर उसका विवाद रामवरन , शिवशरण ,हरिशरण, ओमशरण, कौशल व मोहित से हो गया था। सभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर गुरूवार शाम मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद कार्यवाही करने का पीडित को पुलिस ने भरोसा दिया ।