कानपुर नगर –देश की स्वाधीनता को लेकर 9अगस्त1942कोअंग्रेजों भारत छोड़ो का आव्हान किया गया था देश की आजादी में शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर किये थे, आज क्रांति के अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर के तत्वावधान पर आजादी के दीवाने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा में पेंशनर्स एकञ होकर शहीदों को नमन करते हुए संयोजक बी एल गुलाबिया ने आजाद की प्रतिमा में माल्यार्पण किया, कार्य क्रम में राजकीय पालीटेक्निक संस्थान से सेवानिवृत्त पी के सिंह ने बताया कि हम सभी कर्मचारी राजकीय सेवा से मुक्त होकर लोकतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से समाज में नव युवकों को देश की आजादी का इतिहास के लिए जागरुकता अभियान चलाकर लोकतंत्र के साथ देश की रक्षा का कार्य करें, पेंशनर्स आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश आजादी का 75वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मना रहा है जिसमें पेंशनर्स बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर प्रत्येक घरों में इस पास तिरंगा लगवायेगें।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर नगर के अध्यक्ष श्री प्रभात मिश्रा ने शहीदों की प्रतिमा पर उपस्थित पेंशनर्स को देश की रक्षा तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प दिलवाया,तथा कहां किसेवा निवृत्त के पश्चात अपने अनुभवों को समाज की युवा पीढ़ी को राष्ट्र-प्रेम की भावना से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगें, कार्य क्रम में बी एल गुलाबिया, बेनी सिंह सचान, पी के सिंह,आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट,अशोक कुमार मिश्रा, एस के व्दिवेदी, रविन्द्र कुमार मधुर, रामहरख, शिवकुमार, हीरालाल शर्मा, उदय राज सिंह यादव, अजय कुमार बाल्मीकि, बृजेश कटियार, राकेश दिक्षित,कृष्ण बहादुर सिंह, अलगू प्रसाद यादव, श्रीमती स्नेहलता,लाल, सरोज शर्मा, सुनीता देवी, प्रेमनारायण, ताराचन्द्र सहित सैकड़ों पेंशनर्स थे ।