फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
जिला गंगा समिति के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत “गंगा उत्सव कार्यक्रम”का आयोजन किया गया । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी “गंगा उत्सव कार्यक्रम”का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया गया। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल के निर्देशन में सर्वप्रथम कार्यक्रम में गंगा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत युवाओं व अन्य स्थानीय लोगों ने मिलकर गंगा घाट की साफ सफाई की एवं वहां पर उपस्थित लोगों को जागरूक किया ।
योगाचार्य प्रदीप नारायण शुक्ल ने गंगा घाट पर आने जाने वाले लोगों को गंगा को स्वच्छ,अविरल, निर्मल बनाने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन रखा बालिका इंटर कॉलेज में किया गया जिसके अंतर्गत युवाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन कर गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण का संदेश दिया । मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रधानाचार्या श्रीमती नीतू मसीह जी ने कहा कि गंगा विश्व की पवित्र नदी है ।हम सबके लिए यह गौरव की बात है की गंगा नदी हमारे जनपद से होकर निकलती है ।हम सभी का कर्तव्य है कि गंगा को स्वच्छ अविरल बनाने के लिए सभी लोग अपना सहयोग प्रदान करें एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें।
जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने युवाओं को जागरुक करते हुए कहा कि प्रत्येक युवा साथी को अपनी नदियों एवं अपने पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास करना चाहिए।अपने स्तर से जितना हो सके इस कार्य में अपनी भागीदारी देनी चाहिए। सभी युवा साथी टीमवर्क के साथ कार्य करें, योजना बनाए एवं उनका क्रियान्वयन करें। हफ्ते में एक दिन अपने पर्यावरण एवं अपने नदियों को सुरक्षित करने के लिए दें ।कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी युवा साथियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया ।सांय काल में दीपोत्सव कार्यक्रम एवं गंगा आरती का आयोजन किया । सर्वप्रथम युवाओं ने मिलकर गंगा उत्सव की रंगोली बनाई, दीप को सजा कर दीपोत्सव मनाया।तत्पश्चात् गंगा आरती का आयोजन किया गया जिसमें कई लोगों ने मिलकर पर बढ चढ़कर प्रतिभाग किया।
जिला परियोजना अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी लोगों को गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण के लिए जागरूक किया गया एवं सभी को गंगा संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रशिक्षक रोहित दीक्षित,शान्तनु कटियार गंगा दूत,निशु कटियार, सुमित,विकास, अंशु शाक्य,रामरहीश,नीलम,अभय एवं अन्य युवा साथी उपस्थित रहे।