फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अमृतपुर थाना क्षेत्र कस्बा राजपुर में रात्रि में कांवड़ियों पर हुआ जानलेवा हमला । ईट पत्थर भी चले, जिसमें कई कावरिया घायल हो गए। जिसमें अमृतपुर पुलिस की कहीं ना कहीं लापरवाही सामने आती रहती है।
थाना पुलिस की लापरवाही कांवड़ियों पर पड़ी भारी।
गोला गोकरण नाथ से कावड़ चढ़ाकर वापस आ रहे कांवडियों पर दबंगों ने किया हमला।
फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर राजपुर कस्बे में कांवड़ियों पर दबंगों ने की पत्थरवाजी, कांवरियों के अनुसार कुछ नाश्ता करने के लिए राजपुर में रोके थे अपने वाहन ट्रैक्टर ट्राली व डीजे रोकते ही दबंगों ने लाठी-डंडों व पत्थरों से किया ताबड़तोड़ हमला। हमले में कई कावड़िए हुए घायल व काबड़ियों के कपड़े भी फटे । सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। घायल कावड़ियो ने थाना पुलिस को दी तहरीर। जनपद शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर चिकटिया के निवासी है कावड़िए।
थाने में जाकर तहरीर दी गई। थानाध्यक्ष अनिल कुमार चौबे ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत हो रहा हैं। कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट