अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
कुत्ता बचाने के चक्कर में बाइक सबार घायल हो गया| जिससे उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया | उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी|
थाना क्षेत्र के ग्राम गुडेरा निवासी 32 वर्षीय विमल पुत्र उदयपाल मोबाइल टावर में नौकरी करता था| बीते सोमबार देर शाम वह बाइक से घर आ रहा था उसी दौरान गाँव के निकट ही कुत्ता बचानें के चक्कर में बाइक फिसल गयी जिससे विमल के सिर में गंभीर चोट आयी| सूचना मिलने पर तत्काल परिजन उसे निजी वाहन से सीएचसी लेकर पंहुचे | जहाँ हालत गंभीर होनें पर उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| परिजन शव लेकरघर चले गये| मंगलवार को सुबह परिजनों नें पुलिस को सूचना दी| सूचना पर उपनिरीक्षक चन्द्र प्रकाश पंहुचे उन्होंने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| मृतक की पत्नी कल्पना का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक की दो पुत्री 8 वर्षीय वैष्णवी व 6 वर्षीय काम्या हैं|