कहानी—वाचन व चित्रों से गंगा नदी के प्रति बढ़ती जागरूकता

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 
27 नवंबर को राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, (भारत सरकार) ने फर्रुखाबाद के सनबीम पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के लिए कहानी—वाचन सत्र और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। लेखक श्री नागेश पांडे ने काव्यात्मक शैली में रचित गंगा के उद्गम की एक छोटी—सी कहानी सुनाई, जिसका शीर्षक था— ‘बड़ों की बात’। गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल, ज्ञान फोर्ट इनोवेटिव स्कूल, डीएसबीडी पब्लिक स्कूल, एस बी रोजी इंटर कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय से आए 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

नमामि गंगे की जिला परियोजना अधिकारी सुश्री निहारिका पटेल, गंगा विचार मंच के जिला संयोजक श्री भूपेंद्र सिंह, लेखक श्री रजनीकांत शुक्ल की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने गंगा के आध्यात्मिक स्वरूप, गंगा का जीवन पर प्रभाव और उसके संरक्षण को अपने चित्रों में दर्शाया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।


कार्यक्रम में गंगा सचल पुस्तक प्रदर्शनी में एनबीटी, इंडिया की पुस्तकें विद्यार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं। विदित है कि एनबीटी, इंडिया द्वारा बच्चों व युवाओं के लिए विभिन्न रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित करना गंगा पुस्तक परिक्रमा का ही एक प्रयास है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?