फुटपाथ न होने के कारण लगातार हादसों का शिकार हो रहा आम जनमानस

अमृतपुर ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

जनपद के फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर फुटपाथ न होने के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं।आम जनमानस हादसों का शिकार हो रहा है।पीडब्ल्यूडी विभाग को जनप्रतिनिधियों ने कई बार सूचित किया।उसके बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग के कानों पर जूँ तक नहीं रेंग रही है।ग्रामीणों ने बताया है कि कस्बा अमृतपुर में फर्रुखाबाद मार्ग पर पुराने बस स्टॉप पर तीव्र मोड़ है और ऊपर से आधा फुट भी फुटपाथ नहीं है जिसके कारण यह स्थान दुर्घटना का केंद्र बन गया है।बीते कुछ दिन पूर्व ही एक बस भी फुटपाथ न होने के कारण खाई में गिर गई थी।जिसके बाद थाना अध्यक्ष अमृतपुर मीनेश पचौरी के द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग को फुटपाथ बनाने के लिए चिट्ठी लिखी गई तथा अमृतपुर उपजिलाधिकारी द्वारा भी चिट्ठी लिखी जा चुकी है उसके बावजूद भी पीडब्ल्यूडी विभाग के कानों पर जूँ तक नहीं रेंग रही है।जिसका खामीयाजा आमजनमानस भुगत रहा है।ग्रामीणों की मांग है कि सड़क के किनारे -किनारे फुटपाथ होना चाहिए।ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि अगर फुटपाथ हो जाता है तो होने वाली दुर्घटनाओं पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है।फुटपाथ न होने से जो भी दुर्घटनाएं हो रही है उनमें काफी हद तक कमी आ जाएगी तथा आम जनमानस भी सुरक्षित हो जाएगा।ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि विगत कुछ दिनों पूर्व एक बस फुटपाथ न होने के कारण खाई में जा गिरी थी।जिसमें कई बच्चे घायल हो गए थे।एक कंटेनर भी फुटपाथ न होने के कारण खाई में गिर चुका है। बीते दिन पूर्व फुटपाथ न होने के कारण एक मोटरसाइकिल भी फुटपाथ न होने के कारण खाई में जा गिरी थी।जिसमें चालक बाल बाल बच गया था।ग्रामीणों ने चालक व मोटरसाइकिल को उसके बाद खाई से सकुशल बाहर निकाला।जिससे साफ जाहिर होता है कि फुटपाथ ना होने के कारण अत्यधिक दुर्घटनाएं हो रही है।यदि फुटपाथ का निर्माण हो जाता है तो दुर्घटनाओं में कमी आ जाएगी।अब देखना यह है कि पीडब्ल्यूडी विभाग आखिर क्या कदम उठाता है? लोगों को मौत के मुंह से बचाता है या मौत के मुंह में धकेलना का कार्य करता है ?

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?