कायमगंज , फफर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज
वैसे तो लकड़ी माफियाओं द्वारा क्षेत्र में कहीं न कहीं हर रोज प्रतिबंधित हरे पेड़ों पर लगातार कहर बरपाया ही जा रहा है । इसका ताजा उदाहरण आज उस समय देखने को मिला जब कोतवाली क्षेत्र कायमगंज के गांव बरझाला में हरे आम के पेड काटे जा रहे थे । पेड़ों को काटे जाने की सूचना किसी पर्यावरण प्रेमी ने दी । सूचना पाते ही वन विभाग ने मौके पर पहुंच कर काटे जा रहे पेड़ों को रोका और जो इस काम को जो अंजाम दे रहा था । उससे नियमानुसार जुर्माना भी वसूल किया । लेकिन तब तक विशालकाय हरे भरे आम के तीन पेड़ नेस्तनाबूत किए जा चुके थे। क्षेत्र में अवैध लकड़ी का कटान पूरे जोरों पर है । जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चाहे रात हो अथवा दिन काटी गई लकड़ी ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर लिंक रोडों तथा मुख्य मार्गो से आरा मशीनों तक बेखौफ होकर ले जाते हुए देखा जा सकता है ।
बताया गया कि क्षेत्र के गांव बरझाला में देशी शराब के ठेके के पास में अवैध लकड़ी कटान हो रहा है। इसकी सूचना वन विभाग को हुई। इस पर शुक्रवार को तड़के वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने अवैध लकड़ी में शामिल मुन्नालाल से जानकारी ली। परमीशन मांगी लेकिन मौके पर नहीं दिखा पाए। वन विभाग के दरोगा महेश कुमार ने बताया अवैध लकड़ी कटान के मौके पर पहुंचे थे। जहां मुन्नालाल निवासी अलियापुर पर जुर्माना लगाया गया है। वहीं शमसाबाद के एस आई फॉरेस्ट राकेश तिवारी के अनुसार जब तक टीम पहुंची तब तक तीन पेड़ काटे जा चुके थे। इस पर कटान करने वाले से ₹8000 जुर्माना जो नियमानुसार बनता था । वसूल लिया गया है।