कपिल, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
ग्राम पंचायत भैसरी की मंजू देवी पत्नी किशनपाल ने बताया कि हम से प्रधान ने अगुठा लगवा कर आवास का पैसा निकाल लिया और जब हमने पैसा मांगा तो नही दिया मैने तहसील दिवस पर शिकायत दर्ज कराई है कि मुझे 2500 सौ ईट 56000 हजार का भेटेरिल ही मिला है गांव बालो का कहना है कि तलाव की भी सफाई व सुंदरी करण का पैसा भी निकाल लिया गया है और तलाव की जमीन पर गांव बालो ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है ग्राम प्रधान ने खड़ंजे की लगभग 10000 हजार ईट को अपने घर पर उखाड़ कर रख लिया है प्रधान के खिलाफ अभी तक किसी अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर जांच नही की है.