अमृतपुर , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना अमृतपुर के अंतर्गत ग्राम भावन निवासी ने पुलिस को किशोरी को भगाने का आरोप लगाते हुए पड़ोसी गांव की कोटेदार व उनके पुत्र व अन्य पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण ने बताया कि नाबालिक पुत्री 26 जनवरी पर पब्लिक स्कूल में शामिल होने की कहकर आई थी। जब देर शाम पुत्री घर नहीं पहुंची। तब पता करने पर ज्ञात हुआ कि कोटेदार का पुत्र नाबालिक लड़की को अपनी बाइक स्ट्रीम पर बैठाकर भगा ले गया।किशोरी का पिता जब घर पहुंचा, वहां पर उपस्थित उसके भाई ने कहा तुम्हारी पुत्री के साथ शादी करनी है।यदि तुमने कहीं शिकायत की तो पुत्री का शव मिलेगा।घबराए पिता ने थाने पहुंच कर तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई।पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर कोटेदार व 2 अन्य के खिलाफ धारा 363/366 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर लड़की कों बरामद करने का प्रयास तेज कर दिया है। थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है,जल्द से जल्द नाबालिक किशोरी को बरामद कर किशोरी के बयानों के आधार पर कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।