फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज-कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने नगला नैन निवासी अरविंद पुत्र गुलजारी को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। सैनिक कॉलोनी निवासी राघवेंद्र दीक्षित की पत्नी पारुल दीक्षित 5 फरवरी को घर में ताला लगाकर पुत्री के साथ बाजार गई थी। वह करीब ढाई बजे घर वापस लौटी तो मेन गेट का ताला टूटा देखभाल चक्की रह गई। उन्होंने घर में जाकर देखा कि अरविन्द अलमारी का लॉकर तोड़ रहा था। महिला ने मोहल्ले के लोगों की मदद से अरविन्द को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। तलाशी में अरविंद के पास घर से चुराए गए एक हजार रुपये बरामद हुए।