कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज – कस्बा कायमगंज में हल्दीराम की एक्सपायरी नमकीन आलू भुजिया मार्केट में खुलेआम बेची जा रही है।खाद्य सुरक्षा विभाग इसे रोकने में विफल है। लोगों के स्वास्थ्य के साथ लगातार खिलवाड़ हो रहा है।सभी लोग जाने अनजाने में ऐसे एक्सपायरी प्रोडक्ट को खरीद रहे हैं खा रहे हैं।दुकानदार से कहो तो बोलता है ऐसी ही आ रही है मैं कुछ नहीं कर सकता। इसके पीछे जिम्मेदार कौन है? भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना ने कहा कंपनियां अधिक पैसा कमाने के चक्कर में जहर बेच रही हैं। अक्टूबर की बनी हुई आलू भुजिया जो 5 फरवरी में एक्सपायर हो चुकी है।
आज 10 फरवरी में एक्सपायर नमकीन मार्केट में खुलेआम बिक रही है।पांच रूपए के पैकेट वाली नमकीन आलू भुजिया जिसे अधिकतर बच्चे ही खाते हैं।बच्चों बड़ो सभी के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बड़ी बड़ी कंपनियों से मोटी रकम लेकर लोगों की जान के साथ खेल रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन भानू काफी लंबे समय से खाद्य सुरक्षा के लिए आवाज उठाता आया है। लेकिन खाद्य सुरक्षा अधिकारी कोई काम नहीं करना चाहते हैं। अधिकारी अवैध वसूली में लगे हैं।मार्केट में तमाम दूध,दही, नमकीन, मिष्ठान, बिस्कुट,आटा,दाल आदि घटिया क्वालिटी के और एक्सपायरी बिक रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन भानू इसको लेकर 26 फरवरी को फर्रुखाबाद में होने वाले धरना प्रदर्शन में जनपद फर्रुखाबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग की अनियमितताओं की शिकायत जिलाधिकारी फर्रुखाबाद से की जाएगी। धरना प्रदर्शन में सैकड़ों किसान पदाधिकारी और कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।