कायमगंज,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, शाहनवाज खान की रिपोर्ट…
क्षेत्र में टेंपो ने साइड में खड़े युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। नगर क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट के पास पीयूष अग्रवाल की गोदाम है। उनकी गोदाम में ही रहकर रामकिशोर पुत्र गेंदालाल मजदूरी का कार्य करता है। आज वह चौधरी ढाबा के पास खड़ा हुआ था। तभी ओमनी गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक डॉ. अमरेश कुमार ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार रामकिशोर का लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा था इलाज के दौरान ही रामकिशोर की मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। रामकिशोर अपने पीछे दो पुत्रिया व दो पुत्र छोड़ गए। जिसमे एक पुत्री की शादी कर दी थी ।परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और शव को अपने साथ ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।