राजेपुर,फर्रुखाबाद, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट- चालक को उधारी का तगादा करनें के चलते जहर देकर हत्या किये जाने का आरोप स्वजनों नें लगाया है. पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा .
शहर के मोहल्ला नाला सिम्त सुमाल निवासी 50 वर्षीय रनवीर सिंह चौहान पुत्र प्रताप सिंह कार चालक के साथ ही लोगों को पैसा व्याज पर देंने का कार्य करते थे. रनवीर की पुत्री सिमरन नें पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा कि मोहल्ला पल्ला निवासी शिवम गुप्ता पुत्र मुन्ना लाल नें उनके पिता रनवीर सिंह चौहान से 6 लाख रूपये कारोबार करनें के लिए लिये थे. शिवम की आटा चक्की, मवेशी दाना आदि की दुकान भी है. जब समय पूरा होनें पर रनवीर से रूपये मांगे तो आनाकानी करनें लगा. बीते 10 मार्च को जब रनवीर तगादा करनें उसके घर गये तो आरोप है कि शिवम व उसकी पत्नी के साथ ही भाई विजय नें धोखे से कोल्डड्रिंक में जहर पीला दिया. जिससे उनकी हालत बिगड़ गयी . आरोपी शिवम उन्हें गंभीर हालत में घर के बाहर छोड़कर चला गया. परिजन शहर के एक निजी नर्सिंग होम में लेकर गये जहाँ उसे उनके मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पत्नी भावना, बेटी सिमरन आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया . पुलिस नें शव क कब्जे में लेकर उसका पोस्ट मार्टम कराया . शव का पोस्टमार्टम डा. अजय कुमार सिंह नें किया. जिसमे मौत का कारण साफ नही होने पर बिसरा सुरक्षित किया गया .