जिला गंगा समिति के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज-  जिला गंगा समिति के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा नदी एवं अन्य नदियों के संरक्षण हेतु ज्ञानफोर्ट इन्नोवेटिव स्कूल याकूतगंज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल के निर्देशन में गंगा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने बढ-चढ़कर प्रतिभाग किया।गंगा प्रदर्शनी के द्वारा विद्यार्थियों को गंगा नदी के स्वरूप, गंगा नदी के भौतिक परिदृश्य को दर्शाया गया।इसके साथ-साथ अर्थ गंगा अभियान पर भी प्रकाश डाला गया । गंगा नदी के जल को शुद्ध रखने के लिए मनुष्य के द्वारा प्रयोग किए गए गंदे जल को शुद्ध रखने की प्रणाली सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट कर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया । एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का मॉडल बनाकर उपस्थित छात्रों को पानी को शुद्ध होने की प्रक्रिया को समझाया गया । साथ ही उस पानी को दोबारा प्रयोग में लाने का तरीका भी बताया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित कोषाधिकारी अखिलेश अग्निहोत्री ने युवाओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ अपने पर्यावरण एवं अपनी नदियों का संरक्षण करने के लिए भी प्रयास करना चाहिए। प्रबंधक श्री विजय राठौर जी ने सभी छात्रों को पर्यावरण संरक्षण एवं नदियों के संरक्षण करने के लिए शपथ दिलाई और कहा कि जब तक हमारी नदियां जीवित है तब तक हमारा जीवन संभव है यदि नदियों का संरक्षण नहीं किया जाएगा तो हमारा जीवन भी संभव नहीं होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने पर्यावरण अपने नदियों को संरक्षण करने के लिए प्रयासरत रहे नदियों से ही हमारी बहुत सी आवश्यकताओं की पूर्ति होती है अतः इनका संरक्षण करें। इस अवसर पर समस्त छात्रों को पंपलेट व पोस्टर्स वितरित किए गए जिसमें गंगा नदी संरक्षण से संबंधित एवं अन्य जानकारियां सम्मिलित रही। इस अवसर पर अन्य शिक्षकगण जिसमें अर्पित मिश्रा,अमित दीक्षित,अक्षय मिश्रा,अश्वनी तिवारी,भावना यादव,गंगादूत निशु कटियार, सुमित,विकास कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?